बिहार : दिये से घर में लगी आग, 4 की मौत

भोजपुर : बिहारके भोजपुर जिला मेंदेररात दिया से लगी आग में एक ही परिवार के चार लोगों की झुलसकर मौत हो गयी. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.... जानकारी के मुताबिक भोजपुर के गड़हनी प्रखंड के पहरपुर गांवमें रात को रोशनी के उद्देश्य से रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 11:19 AM

भोजपुर : बिहारके भोजपुर जिला मेंदेररात दिया से लगी आग में एक ही परिवार के चार लोगों की झुलसकर मौत हो गयी. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक भोजपुर के गड़हनी प्रखंड के पहरपुर गांवमें रात को रोशनी के उद्देश्य से रखे दिया ने घर में आग का रूप ले लिया.देर रात घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के चार लोग झुलस गये. बाद में आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया है.हादसेकेशिकार चार लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी.