झाड़ी से सिरकटा शव बरामद
बिहिया. करनामेपुर ओपी अंतर्गत महुआर गांव के समीप मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति का सिरकटा शव बरामद किया़ सिरकटा शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी़ पुलिस के अनुसार बरामद शव का सिर गायब था और धड़ पर कोई भी कपड़ा नहीं था़ मृतक का नाम विजय कुमार पांडेय […]
बिहिया. करनामेपुर ओपी अंतर्गत महुआर गांव के समीप मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति का सिरकटा शव बरामद किया़ सिरकटा शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी़ पुलिस के अनुसार बरामद शव का सिर गायब था और धड़ पर कोई भी कपड़ा नहीं था़ मृतक का नाम विजय कुमार पांडेय बताया जाता है, जो महुआर गांव का रहनेवाला था़ घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है़ जानकारी के अनुसार महुआर गांव के पश्चिम वनशक्ति माता मंदिर के समीप झुरमुट में सिरकटा शव देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा़ बताया जाता है कि नृशंस तरीके से उक्त व्यक्ति का धारदार हथियार से हत्या कर शव को झुरमुट में फेंक दिया गया़ हत्या क्यों की गयी इसका पता नहीं चल पाया है़ वैसे अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि दुश्मनी में उक्त व्यक्ति की हत्या की गयी है़ पूरी संभावना है कि अपराधियों ने हत्या कर शव के सिर और बदन पर से कपड़े को गायब कर दिया, ताकि मृतक की पहचान नहीं हो सक़े पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तहकीकात कर रही है़ जानकारी के अनुसार उक्त युवक प्राईवेट तौर पर अमीन का काम करता था़ पुलिस के अनुसार मृतक के साथ काम करनेवाला एक कर्मी ने पैर में उसकी एक पहचान देख कर उसकी शिनाख्त की़ इस मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की़ पुलिस के अनुसार घटना की सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है़ इस बीच घटना को लकर लोगों में कई तरह की चर्चा है़
