मैक्सी पलटने से दर्जनों यात्री

जगदीशपुर.स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा- मोहनिया मुख्य मार्ग एन 30 पर हाट पोखर पुल के समीप यात्रियों से भरी एक मेक्सी टाटा 407 पलट गयी, जिससे उस पर सवार जगदीशपुर प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समहुत यादव सहित दर्जनों यात्री घायल हो गये.जानकारी के अनुसार हवा हवाई मेक्सी शनिवार की सुबह जगदीशपुर से आरा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 10:08 PM

जगदीशपुर.स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा- मोहनिया मुख्य मार्ग एन 30 पर हाट पोखर पुल के समीप यात्रियों से भरी एक मेक्सी टाटा 407 पलट गयी, जिससे उस पर सवार जगदीशपुर प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समहुत यादव सहित दर्जनों यात्री घायल हो गये.जानकारी के अनुसार हवा हवाई मेक्सी शनिवार की सुबह जगदीशपुर से आरा की ओर जा रही थी कि सामने से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर मैक्सी में टक्कर मार दिया, जिससे मैक्सी पलट गयी. उस पर सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गये.घायलों में भाजपा नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार, संतोष कुमार, डोमा केसरी, हरी ओम कुमार सहित दर्जनों यात्री थे.घायलों का इलाज राजकीय अस्पताल तथा निजी क्लिनिकों में कराया जा रहा है.