मंडल कारा का कक्षपाल निलंबित

मामला ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने का... आरा. मंडल कारा के कक्षपाल रंधीर कुमार रमण को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं कक्ष पाल दिवाकर चौधरी को कार्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 8:44 PM

मामला ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने का

आरा. मंडल कारा के कक्षपाल रंधीर कुमार रमण को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं कक्ष पाल दिवाकर चौधरी को कार्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी है. महानिरीक्षक कारा ने उक्त कक्षपाल के संचयात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता के अतिरिक्त कुछ नहीं दिये जाने का आदेश पारित किया है. 26 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा रात्रि पहर मंडल कारा के उच्च सुरक्षा कक्ष में औचक तलाशी ली गयी थी. इस दौरान प्रशासन को एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था, जबकि उच्च सुरक्षा कक्ष की सुरक्षा की ड्यूटी कक्ष पाल रंधीर कुमार रमण को सौंपी गयी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संयुक्त सचिव सह निदेशक प्रशासन कारा ने तात्कालिक प्रभाव से उक्त कक्षपाल को निलंबित कर दिया है.