ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को किया जाम

आरा. गड़हनी प्रखंड के नहसी गांव में पंचायत भवन के निर्माण पर रोक लगाये जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को नहसी गांव के समीप जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे.... जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 10:47 PM

आरा. गड़हनी प्रखंड के नहसी गांव में पंचायत भवन के निर्माण पर रोक लगाये जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को नहसी गांव के समीप जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, नहसी गांव में पंचायत भवन के निर्माण पर रोक लगने से गुस्साये नहसी गांव के ग्रामीणों ने आरा – सासाराम मुख्य मार्ग को नहसी गांव के समीप जाम कर विरोध जताया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पंचायत भवन का निर्माण गांव में ही होना चाहिए. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम रहने के कारण यात्रियों को पूरे दिन परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से भी प्रदर्शनकारियों ने नोक -झोंक की. देर शाम तक जाम की स्थिति यथावत बनी हुई थी. पुलिस अधिकारी बातचीत के जरिये मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे.