मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्यों पर होगी प्राथमिकी

सहार . प्रखंड की एकवारी पंचायत के मुखिया, उपमुखिया सहित सभी वार्ड सदस्यों पर डीजल अनुदान मद की राशि वितरण में अनियमितता बरते जाने को लेकर प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. 2011 में डीजल अनुदान वितरण के दौरान अनियमितता बरते जाने को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 9:10 PM

सहार . प्रखंड की एकवारी पंचायत के मुखिया, उपमुखिया सहित सभी वार्ड सदस्यों पर डीजल अनुदान मद की राशि वितरण में अनियमितता बरते जाने को लेकर प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. 2011 में डीजल अनुदान वितरण के दौरान अनियमितता बरते जाने को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. इस बाबत जिलाधिकारी ने मामले की जब जांच जिले के वरीय पदाधिकारी से करायी तो डीजल अनुदान वितरण में अनियमितता बरते जाने का मामला सत्य पाया गया. डीएम ने एकवारी पंचायत की मुखिया किरण देवी, उपमुखिया अजय कुमार, तत्कालीन पंचायत सचिव प्रदीप कुमार तथा पंचायत के अनुश्रवण समिति से जुड़े सभी वार्ड सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.