आगजनी

जाम रहने के कारण दिन भर यातायात रहा बाधित... आरा/ संदेश:बिजली की सुनिश्चित आपूर्ति की मांग करते हुए लोगों ने शुक्रवार को संदेश बाजार में अखगांव बाजार में आरा- सकड्डी मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी नियमित रूप से बिजली आपूर्ति के लिए विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इधर सड़क जाम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 11:50 PM

जाम रहने के कारण दिन भर यातायात रहा बाधित

आरा/ संदेश:बिजली की सुनिश्चित आपूर्ति की मांग करते हुए लोगों ने शुक्रवार को संदेश बाजार में अखगांव बाजार में आरा- सकड्डी मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी नियमित रूप से बिजली आपूर्ति के लिए विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इधर सड़क जाम का समर्थन स्थानीय दुकानदारों ने भी किया. सभी ने अपनी दुकानें बंद रख विरोध जताया.दूसरी तरफ जाम से वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों तरफ लगी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.देर शाम घटनास्थल पर एएसपी विकास कुमार पहुंचे. गुस्साये इधर गुस्साये लोगों ने आरा- सकड्डी मुख्य मार्ग को दो- दो जगहों पर जाम कर आवागमन को ठप कर दिया.

दूसरी तरफ संदेश में मनोज सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया, जबकि अखगांव बाजार में डॉ प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में जाम किया गया. शामिल लोगों में मोती लाल प्रसाद, अरविंद गुप्ता, ललन सिंह, मंजीत सिंह, परशुराम सिंह, सुधीर सिंह, मनोज सिंह, यशपाल, सुशील कुमार, हरि नारायण साह, संजय गुप्ता, राहुल गुप्ता सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे.