59 सिपाही बने एएसआइ

पहली बार हुई लॉटरी सिस्टम से पोस्टिंग... आरा:पहली बार एसपी सत्यवीर सिंह ने थाने की आवश्यकता और रिक्त पद के अनुरूप 59 सिपाही से प्रोन्नत हुए एएसआइ को लॉटरी सिस्टम से पदस्थापना की है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले के 59 सिपाहियों को एएसआइ में प्रोन्नति संबंधी निर्देश जारी कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 6:48 AM

पहली बार हुई लॉटरी सिस्टम से पोस्टिंग

आरा:

पहली बार एसपी सत्यवीर सिंह ने थाने की आवश्यकता और रिक्त पद के अनुरूप 59 सिपाही से प्रोन्नत हुए एएसआइ को लॉटरी सिस्टम से पदस्थापना की है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले के 59 सिपाहियों को एएसआइ में प्रोन्नति संबंधी निर्देश जारी कर दिया गया है. साथ ही जिले के थानों में एएसआइ के रिक्त पद की आवश्यकता के अनुरूप कागज पर थाने का नाम लिख कर एक बॉक्स में डाल दिया गया. प्रोन्नत हुए एएसआइ की मौजूदगी में एक – एक को बुला कर बॉक्स से कागज के टुकड़े को निकालने को कहा गया. लॉटरी के माध्यम से जिसको जो थाना निकला, उसके अनुसार वहीं पदस्थापना कर दी गयी. 24 घंटे के अंदर पदस्थापन की जगह योगदान करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने पद स्थापना में पारदर्शिता लाने को लेकर ऐसी व्यवस्था की थी.