शादी-विवाह के मौसम में कोईलवर पुल पर लगता है अक्सर जाम

कोईलवर : आरा-पटना को जोड़नेवाला मुख्य पथ अब्दुलबारी पुल पर जाम में सैकड़ों वाहन फंस़े भोजपुर और पटना जिले को जोड़ने वाला मुख्य पथ अब्दुलबारी रोड सह रेल पुल पर इन दिनों जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसमें वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. जाम की स्थिति ऐसी है कि पुल के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2015 7:18 AM
कोईलवर : आरा-पटना को जोड़नेवाला मुख्य पथ अब्दुलबारी पुल पर जाम में सैकड़ों वाहन फंस़े भोजपुर और पटना जिले को जोड़ने वाला मुख्य पथ अब्दुलबारी रोड सह रेल पुल पर इन दिनों जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसमें वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. जाम की स्थिति ऐसी है कि पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ शादी-विवाह के मौसम होने के कारण दूल्हों की दर्जनों गाड़ियां जाम में फंसी रही, जिससे दूल्हे राजा देर रात तक अपने गंत्वय स्थान पर बिना बराती के पहुंच़े छोटे वाहन किसी तरह से अपना रास्ता बना जाम से निकल चुके थे, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी भारी वाहनों को हुई, जिस पर बराती सवार थे.
जाम की स्थिति ऐसी थी कि एंबुलेंस और वीआइपी के गाड़ी को पुल पार कराने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी़ हालांकि जाम से निबटने के लिए कोईलवर थाने के साथ-साथ जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लिये गये थे, फिर भी पुल पर पटना की ओर से आनेवाली वाहनों का अचानक दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी़ मालूम हो कि कोईलवर पुल में प्रवेश करने या निकलने के लिए वाहनों को बायें की जगह दाहिनें ओर से परिचालन होने से जाम हो जाती है़ खासकर छोटे वाहन पहले निकलने की होड़ में अक्सर जाम में फंस जाते हैं.
पटना जानेवाले वाहनों को कोईलवर थाना मोड़ से चौक होत हुए भेजा जा रहा था, तो वहीं आरा जानेवाली वाहनों को सुरौधा कॉलोनी के रास्ते भेजा जा रहा था, जिससे वाहनें धीरे-धीरे अपने गंत्वय स्थान की ओर प्रस्थान कर रही थी़ कोईलवर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने जाम से निजात दिलाने के लिए पुल के दोनों ओर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जाम से निजात दिलाने में लगे रहें

Next Article

Exit mobile version