Bihar News: भोजपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, विंध्याचल से पटना लौट रहा था परिवार…
Bhojpur Accident: भोजपुर के गजराजगंज थान के बीबीगंज पुल के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. उस गाड़ी में 7 लोग सवार थे जिसमें 3 पुरुष और 2 महिला की मौत हो गई है. यह घटना 5 बजकर 30 मिनट पर हुई है.
Bhojpur Accident: भोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां गजराजगंज थाना के बीबीगंज पुल के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. उस गाड़ी में 7 लोग सवार थे जिसमें 3 पुरुष और 2 महिला की मौत हो गई है. यह घटना सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर हुई है. जानकारी के अनुसार सभी लोग विंध्याचल से आ रहे थे. बता दें कि सभी मृतक दानापुर के रहने वाले हैं. लेकिन सभी का शव पैतृक गाँव ले जाया जाएगा.
बता दें कि दुर्घटना की शिकार सभी लोग मां भवानी का दर्शन कर विंध्याचल से घर वापस आ रहे थे. तभी रास्ते में उनकी गाड़ी भीषण हादसा की शिकार हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी में सात लोग सवार थी जिसमें से पांच की मौत हो चुकी है. अन्य दो की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है की मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
बता दें कि आर पुलिस मौके पर पहुँच छानबीन मे जुट गई है. सभी मृतकों और घायलों की पहचान पुलिस कर रही है. राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं और पुलिस की मदद कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से भोजपुर के अजिमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियाँ गाँव के रहने वाले थे. पीछले कुछ सालों से सभी पटना में रहते थे. सभी एक हीं परिवार के बताए जा रहे हैं.
मृतकों की हुई पहचान
- धूप नारायण पाठक उम्र करीब 56 वर्ष पिता स्व सुरेश पाठक.
- बिपुल पाठक उम्र करीब 26 वर्ष पिता धूप नारायण पाठक.
- रेनू देवी उम्र करीब 55 वर्ष पति धूप नारायण पाठक.
- अर्पिता पाठक उम्र करीब 25 वर्ष पिता धूप नारायण पाठक.
- सिटी कुमार उर्फ हर्ष कुमार उम्र करीब 3 वर्ष पिता बिपुल पाठक.
मृत पांच लोगों की फाइल फोटो, सामने खड़ी छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल है.
सभी मृतक ग्राम कमरिया थाना अजीमाबाद जिला भोजपुर के स्थाई निवासी थे अभी फिलहाल वर्तमान में अपर्णा बैंक कॉलोनी थाना रूपसपुर जिला पटना में रहा करते थे. सभी एक हीं परिवार से तालुक रखते हैं. बता दें की धूप नारायण पाठक एवं उनके पुत्र विपुल पाठक मंदिर एवं ग़जरों में जाकर पूजा पाठ करने का काम करते थे.
घायलों के नाम
- खुशी कुमारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता गणेश जी पाठक.
- मधु देवी उम्र करीब 27 वर्ष पति बिपुल पाठक.
- बेली कुमारी उम्र करीब 5 वर्ष पिता बिपुल पाठक.
नीतीश कैबिनेट का फैसला: आम नागरिकों का अब तैयार होगा सोशल रजिस्टर, जानें ये क्या है