मोबाइल दुकान से हुई लाखों की चोरी

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के करमनटोला मुहल्ला स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर बीती रात चोरों द्वारा लाखों रुपये का मोबाइल सहित नगदी की चोरी कर ली गयी है. सुबह दुकान का शटर टूटा देख दुकानदार रवि प्रकाश के होश उड़ गये तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:33 AM
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के करमनटोला मुहल्ला स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर बीती रात चोरों द्वारा लाखों रुपये का मोबाइल सहित नगदी की चोरी कर ली गयी है. सुबह दुकान का शटर टूटा देख दुकानदार रवि प्रकाश के होश उड़ गये तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस मामले की छानबीन करते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के करमन टोला स्थित रवि प्रकाश के मोबाइल दुकान का बीती रात चोरों द्वारा शटर काट कर दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल तथा नगदी की चोरी कर ली गयी. वहीं पुलिस चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
विदित हो कि थाना क्षेत्र के बालिया कॉप्लेक्श स्थित सेमसंग के शो रूम से चोरों ने शटर काट कर 20 जुलाई को दुकान से 12 लाख रुपया के मोबाइल तथा नगदी की चोरी कर ली थी. हालांकि कुछ ही दिनों बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही द्वारा घटना में शामिल चोर रिजवान को मोतिहारी से गिरफ्तार कर चोरी की गयी कुछ मोबाइल को भी बरामद किया था. इस घटना के बाद से व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है.