चरपोखरी में आंगनबाड़ी केंद्र के चापाकल में डाला जहर

चरपोखरी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मकुंदपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के चापाकल में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डाल दिया गया. पानी से बदबू आने के बाद सेविका राधिका देवी द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चापाकल को सिल कर दिया. वहीं सेविका के बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:51 PM
चरपोखरी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मकुंदपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के चापाकल में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डाल दिया गया. पानी से बदबू आने के बाद सेविका राधिका देवी द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चापाकल को सिल कर दिया. वहीं सेविका के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि आंगनबाड़ी केंद्र मुकुंदपुर के चापाकल में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डाल दिया गया है. पानी से बदबू आने के बाद इसकी सूचना सेविका द्वारा पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चापाकल को सिल कर दिया है.