ट्रेन पर पथराव
एंबुलेंस पास कराने को ले बढ़ा विवाद आरा : स्टेशन की पूर्वी गुमटी के पास 511 सवारी गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि रेल थाना पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है. रेलवे के अनुसार मंगलवार को नेशनल हाइवे होते हुए मरीज को लेकर एंबुलेंस पूर्वी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 24, 2014 6:15 AM
एंबुलेंस पास कराने को ले बढ़ा विवाद
आरा : स्टेशन की पूर्वी गुमटी के पास 511 सवारी गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि रेल थाना पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है. रेलवे के अनुसार मंगलवार को नेशनल हाइवे होते हुए मरीज को लेकर एंबुलेंस पूर्वी गुमटी के पास पहुंचा, तो गेटमैन गेट बंद कर रहा था.
तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने एंबुलेंस को पास कराने का आग्रह किया. लेकिन गेट मैन ने लोगों की एक न सुनी. इसी बात से नाराज असामाजिक तत्व के लोगों ने पास कर रही 511 सवारी गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव होते देख वहां भगदड़ मच गयी. स्थानीय लोगों द्वारा समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. समाचार लिखे जाने तक रेल थाने की पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की थी.
ये भी पढ़ें...
October 22, 2025 12:33 PM
October 7, 2025 10:30 AM
October 4, 2025 1:09 PM
September 22, 2025 6:56 PM
September 22, 2025 4:01 PM
September 12, 2025 7:03 PM
September 6, 2025 8:57 AM
August 30, 2025 3:48 PM
August 30, 2025 2:57 PM
August 27, 2025 9:15 PM
