प्लेटफाॅर्म पर खड़े होते ही खुली ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप
बिहिया : दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस से उतरनेवाले और चढ़नेवाले यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब प्लेटफाॅर्म पर रुकते ही ट्रेन अचानक कुछ ही सेकेंड में झटके से आगे बढ़ गयी. इस दौरान ट्रेन से उतरनेवाले यात्री तेजी से प्लेटफाॅर्म पर अपना सामान […]
बिहिया : दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस से उतरनेवाले और चढ़नेवाले यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब प्लेटफाॅर्म पर रुकते ही ट्रेन अचानक कुछ ही सेकेंड में झटके से आगे बढ़ गयी. इस दौरान ट्रेन से उतरनेवाले यात्री तेजी से प्लेटफाॅर्म पर अपना सामान फेंककर उतरने लगे.
जबकि चढ़नेवाले चकित होकर खड़े रह गये. बताया जाता है कि इस दौरान कई यात्री ट्रेन से कूद पड़े, जिससे उन्हें चोट आयी. इस घटना के बाद यात्रियों में आक्रोश देखा गया. हालांकि कुछ ही आगे फिर जाकर ट्रेन खड़ी हो गयी, तब जाकर उतरनेवाले यात्री उतर सके और प्लेटफाॅर्म पर खड़े यात्री चढ़ सके. इस दौरान स्टेशन मास्टर द्वारा माइक से हड़बड़ी नहीं दिखाने की अपील भी की जाती रही. मामले को लेकर एक यात्री द्वारा 139 नंबर पर शिकायत भी की गयी है.
इधर इस संबंध में बिहिया के स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म से सटे लूप लाइन पर खड़ी हुई, जिससे मेन लाइन पर भी ट्रेन के पिछले डिब्बे का हिस्सा खड़ा हो गया था. उन्होंने बताया कि गार्ड के कहने पर ट्रेन के चालक ने तुरंत ही ट्रेन को मामूली-सा आगे बढ़ाकर मेन लाइन क्लियर किया था.
