भोजपुर : दुर्घटनाग्रस्त होने से बची आसनसोल एक्स.

कोइलवर (भोजपुर) : दानापुर रेल मंडल के कोइलवर स्टेशन पर 12362 डाउन आसनसोल सुपर फास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. कोइलवर रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा था. इस दौरान एक जेनेरेटर ट्रैक पर रखा हुआ था. इससे ट्रेन टकरा गयी, जिससे जोर से धमाका हुआ. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 9:03 AM

कोइलवर (भोजपुर) : दानापुर रेल मंडल के कोइलवर स्टेशन पर 12362 डाउन आसनसोल सुपर फास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. कोइलवर रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा था. इस दौरान एक जेनेरेटर ट्रैक पर रखा हुआ था. इससे ट्रेन टकरा गयी, जिससे जोर से धमाका हुआ. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी.

चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को कुछ दूर ले जाकर रोक दिया. ट्रेन से गार्ड व चालक उतर कर निरीक्षण किया, जिसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया. इधर घटना के बाद मरम्मत कार्य करा रहे कर्मी भाग निकले. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि बिना कॉशन और लाल झंडी लगाये हुए मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी बीच एक ट्रेन धड़धड़ाती हुए डाउन रेलवे लाइन से गुजर रही थी.