आरा : खेत से नरकंकाल बरामद हत्या की आशंका

आरा/सरैंया : बड़हरा पुलिस ने बड़हरा गांव स्थित पैक्स गोदाम के पूरब सरसों के खेत से आधा-अधूरा क्षत-विक्षत हालत में एक नरकंकाल बरामद किया है. पुलिस ने नरकंकाल का पोस्टमार्टम कराने के दौरान उसकी हड्डी को फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया है. बरामद नरकंकाल की पहचान थाना क्षेत्र के मनिछपरा गांव निवासी रामरूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 8:50 AM

आरा/सरैंया : बड़हरा पुलिस ने बड़हरा गांव स्थित पैक्स गोदाम के पूरब सरसों के खेत से आधा-अधूरा क्षत-विक्षत हालत में एक नरकंकाल बरामद किया है. पुलिस ने नरकंकाल का पोस्टमार्टम कराने के दौरान उसकी हड्डी को फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया है. बरामद नरकंकाल की पहचान थाना क्षेत्र के मनिछपरा गांव निवासी रामरूप राम उर्फ मड़ई राम के पुत्र ओमप्रकाश राम के रूप में की गयी. परिजनों ने नरकंकाल के पास मिले कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की. बता दें कि 22 दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे से ओमप्रकाश राम अपने घर से गायब था.