हत्या का आरोपित शाहपुर में गिरफ्तार

आरा (भोजपुर) : शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में 11 दिसंबर को हुई हत्या के मामले में फरार आरोपित को भोजपुर पुलिस, डीआइयू टीम, एसटीएफ की टीम ने फरार हत्या आरोपित को पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपित की गिरफ्तारी पटना के राजीव नगर थाना इलाके से की गयी. पकड़ा गया आरोपित विनोद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 8:40 AM

आरा (भोजपुर) : शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में 11 दिसंबर को हुई हत्या के मामले में फरार आरोपित को भोजपुर पुलिस, डीआइयू टीम, एसटीएफ की टीम ने फरार हत्या आरोपित को पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपित की गिरफ्तारी पटना के राजीव नगर थाना इलाके से की गयी. पकड़ा गया आरोपित विनोद यादव बताया जाता है, जो शाहपुर का रहनेवाला है. इसके खिलाफ शाहपुर तथा पटना में भी हत्या, रंगदारी के मामले दर्ज हैं.

बताया जा रहा है कि उक्त आरोपित सुनील यादव की हत्या का मुख्य आरोपित है. 11 दिसंबर को शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर हाइस्कूल के समीप बाइक साइड देने को लेकर विवाद में सज्जन यादव को गोली मार दी थी.
इस घटना की शिकायत करने के लिए कुछ लोग थाने गये. इसी बीच लौटने के क्रम में हथियारबंद अपराधियों ने सुनील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.