विवाहिता की गाला घोटकर हत्या, पिता ने पति समेत चार पर दर्ज कराया मुकदमा

जगदीशपुर : दहेज में बाइक न मिलने के कारण एक विवाहिता लखनत देवी की हत्या ससुरालवालों ने कर दी है. उक्त मामला जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव की है. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर धनगाई थाने में मृतका के पति सहित पति के चार भाइयों को नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 7:38 AM

जगदीशपुर : दहेज में बाइक न मिलने के कारण एक विवाहिता लखनत देवी की हत्या ससुरालवालों ने कर दी है. उक्त मामला जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव की है. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर धनगाई थाने में मृतका के पति सहित पति के चार भाइयों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी शिवबचन चौधरी की 20 वर्षीय पुत्री लखंती देवी की शादी धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव निवासी सोनधारी चौधरी के साथ 9 माह पहले हुई थी.

शादी के बाद से ही लखंती देवी के पति और उनके भाइयों द्वारा दहेज में बाइक और पैसे के मांग की जाने लगा और लखंती देवी को प्रताड़ित किया जाने लगा. मंगलवार की रात लखंती देवी के पति और पति के भाइयों ने गला घोंटकर हत्या कर दी. इस बात की सूचना मृतका के मैकेवालों को हुई, जिसके बाद पिता द्वारा संबंधित थाने को सुचित किया गया.