हत्या के मामले में नामजद आरोपित गिरफ्तार

सरैंया : फरना गांव में मंगलवार की देर शाम में दबंग ने एक मजदूर को पीट-पीटकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. मजदूर की हत्या मामले में बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के सूझबूझ और तत्परता से महज छह घंटे में ही आरोपित दबंग युवक को धर दबोचा. घटना के बाद इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 7:43 AM

सरैंया : फरना गांव में मंगलवार की देर शाम में दबंग ने एक मजदूर को पीट-पीटकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. मजदूर की हत्या मामले में बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के सूझबूझ और तत्परता से महज छह घंटे में ही आरोपित दबंग युवक को धर दबोचा. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी थी.

जानकारी के अनुसार हत्या मामले में फरना गांव निवासी मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान पर गांव के ही दबंग युवक राजकुमार बिंद के खिलाफ में नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी. इसके बाद बड़हरा पुलिस एक्शन मूड में आ गयी. पुलिस ने छापेमारी कर फरना गांव निवासी आरोपित युवक राजकुमार बिंद को गिरफ्तार कर गहन रूप से पूछताछ की. बता दें कि मृतक फरना गांव निवासी मजदूर प्रेम भगत माली है.
मजदूर की हत्या पैक्स चुनाव से महज चंद घंटे पहले ही पूर्व की रंजिश और खैनी के विवाद में कर दिया गया था. हत्या के साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया था. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि महज छह घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.