मशीन से दबकर मेकैनिक की मौत, कोहराम

आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के हरिपुर 64 वां बालू घाट पर पोकलेन मशीन के बोकेट से दबकर एक मेकैनिक की मौत हो गयी. मृतक पीरो थाना क्षेत्र नोनार निवासी अजय कुमार शर्मा बताया जाता है.... जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजय कुमार शर्मा पोकलेन मशीन बनाने के लिए कोइलवर के हरिपुर 64 वां घाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 7:12 AM

आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के हरिपुर 64 वां बालू घाट पर पोकलेन मशीन के बोकेट से दबकर एक मेकैनिक की मौत हो गयी. मृतक पीरो थाना क्षेत्र नोनार निवासी अजय कुमार शर्मा बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजय कुमार शर्मा पोकलेन मशीन बनाने के लिए कोइलवर के हरिपुर 64 वां घाट आया था. पोकलेन मशीन बनाने के दौरान अचानक बोकेट खुलकर दस फुट ऊपर से उसके शरीर पर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद भगदड़ का माहौल हो गया. हालांकि उसे इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मालूम हो कि मेकैनिक अजय कुमार शर्मा पटना के कंकड़बाग स्थित देवेंद्रा एक्यूपमेंट हाइड्रा कंपनी में कार्यरत था, जो पोकलेन मशीन को बनाने कोइलवर आये थे. जिस दौरान हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना जैसे ही मृतक के घर पहुंची घर में कोहराम मच गया.
कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला में रोगी की मौत
कोइलवर. मंगलवार की सुबह मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर में एक बीमार मानसिक रोगी उम्र 50 की मौत हो गयी. शव का अंतिम संस्कार अस्पताल प्रबंधन ने कराया. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 18 जुलाई को चांदी पुलिस ने युक्त मानसिक मरीज को भर्ती कराया था, जो अपना नाम मो आशु बताता था. जबकि कहा कि रहनेवाला था इसकी जानकारी देने में असमर्थ था. मानसिक रोगी सिजोफ्रेनिया रोग से ग्रसित था, जिसकी तबियत सोमवार अचानक बिगड़ गयी थी.
मंगलवार सुबह अचानक मौत हो गयी.अस्पताल प्रबंधन ने मानसिक रोगी की मौत की सूचना कोइलवर थाने को दी, जिसके बाद सोन नद में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मिट्टी दी गयी. इधर बार-बार मानसिक रोगियों की मौत को लेकर स्थानीय लोगो ने अस्पताल प्रबंधन पर अंगुली उठाते हुए कहा कि मरीजों की अच्छी से देखभाल नहीं होने के कारण अक्सर ही मरीजों की मौत की सूचना मिलती है, जिसकी जांच होनी चाहिए.