हथियारबंद अपराधियों ने मिठाई दुकानदार को गोली मारी, जख्मी
आरा/उदवंनतगर : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक मिठाई दुकानदार को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले. घटना के बाद सनसनी फैल गयी.... सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची […]
आरा/उदवंनतगर : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक मिठाई दुकानदार को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले. घटना के बाद सनसनी फैल गयी.
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. मिठाई दुकानदार का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जख्मी मिठाई दुकानदार उदवंतनगर निवासी गुड्डू सिंह बताया जाता है, जो शिवजी सिंह का पुत्र है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिठाई को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद बुधवार की शाम बाइक पर सवार अपराधी आये और मिठाई दुकानदार को गोली मार दी. घटना के संबंध में जख्मी युवक के चाचा के लड़के मुरारी सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भुपौली गांव का रहनेवाला दारा यादव दुकान पर मिठाई मांगने आया था. मिठाई नहीं रहने के कारण उनको मिठाई नहीं दी गयी. बुधवार की संध्या दबंग दारा यादव ने गोली मार दी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पुलिसवाले मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे. उन्होंने जख्मी हालत में गुड्डू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. उदवंतनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जख्मी के परिजनों ने दारा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपित दारा यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
