पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को उठाया

आरा : नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने लूट की घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए इसके खुलासे को लेकर दिन-रात एक किये हुए हैं. सूत्रों की मानें, तो पुलिस इस घटना से जुड़े करीब तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. इस दौरान उन लोगों से पुलिस द्वारा घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 6:55 AM

आरा : नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने लूट की घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए इसके खुलासे को लेकर दिन-रात एक किये हुए हैं. सूत्रों की मानें, तो पुलिस इस घटना से जुड़े करीब तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. इस दौरान उन लोगों से पुलिस द्वारा घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने-अपने ढंग से पूछताछ की जा रही है. गठित टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. वहीं, संदिग्धों को अलग-अलग जगहों पर रखकर पूछताछ की जा रही है.

लूट के दौरान हुई फायरिंग के खोखों को पुलिस ने किया बरामद : बैंक में अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद बैंक परिसर से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है, जिसको जांच के लिए पुलिस अपने पास जब्त कर ली है.
बीपीडी ग्रुप के कई अपराधी पुलिस के शिकंजे में : जिले में पूर्व में हुई बैंक लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े जिले के चर्चित बीपीडी ग्रुप से जुड़े अपराधियों को एसआइटी द्वारा उठाया गया है, जिनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को लूटकांड से जुड़े कई सुराग हाथ लगे हैं. इसी के आधार पर सीडीआर को भी खंगाल रही है. वहीं, बैंक के सीसीटीवी के सहारे अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस हाथ पांव मार रही है.