मतदाता सूची में गलत नाम पर नहीं डाल पायेंगे वोट
आरा : जिला प्रशासन पैक्स चुनाव को लोकसभा, विधानसभा तथा पंचायत चुनाव की तर्ज पर स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर हर संभव तैयारी करने में जुटा है. लोकसभा चुनाव की तरह पैक्स चुनाव को लेकर भी करीब 14 कोषांगों का गठन किया गया है, जिसके प्रभारी और वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी नियुक्त किये […]
आरा : जिला प्रशासन पैक्स चुनाव को लोकसभा, विधानसभा तथा पंचायत चुनाव की तर्ज पर स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर हर संभव तैयारी करने में जुटा है. लोकसभा चुनाव की तरह पैक्स चुनाव को लेकर भी करीब 14 कोषांगों का गठन किया गया है, जिसके प्रभारी और वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं.
इस बार भोजपुर जिले में 217 पैक्स के लिए 578 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां जिले के पैक्स के तीन लाख 30 हजार 660 किसान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में से कई मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में गलत प्रिंट हुआ है, जिसके कारण उनको मतदान करने में तकनीकी परेशानी उत्पन्न होगी. ऐसे में हो सकता है कि उनको मतदान करने का मौका भी नहीं मिल पाये. यही नहीं मतदाता सूची में सैकड़ों मृत मतदाताओं का भी नाम शामिल है.
इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रहा है. पैक्स चुनाव में सबसे अधिक 78 मतदान केंद्र आरा प्रखंड में बनाये गये है. जबकि तरारी प्रखंड में 58 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. सबसे अधिक मतदाता पीरो प्रखंड में है. वहीं, सबसे कम मतदाता गड़हनी प्रखंड में है.
आरा प्रखंड में 26474 पैक्स मतदाता चुनाव में लेंगे हिस्सा : जिले में पैक्स चुनाव के लिए जो मतदाता सूची जिला सहकारिता विभाग द्वारा अंतिम रूप से तैयार की गयी है.
उसमें जिले में कुल 330660 मतदाता है, जिसमें आरा प्रखंड में 26474 मतदाता है. वहीं, सहार प्रखंड में 16948 मतदाता है. इसी प्रकार से संदेश प्रखंड में 16824 मतदाता है. जबकि कोइलवर प्रखंड में कुल मतदाता 15167 है. बड़हरा प्रखंड में कुल पैक्स के 22034 मतदाता है. जगदीशपुर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 25344 है.
बिहिया प्रखंड में कुल मतदाता 19916, शाहपुर प्रखंड में कुल मतदाता 30245, गड़हनी प्रखंड में कुल मतदाता 13123, चरपोखरी प्रखंड में कुल मतदाता 18137, पीरो प्रखंड में कुल मतदाता 37448, अगिआंव प्रखंड में कुल मतदाता 22451, तरारी प्रखंड में कुल मतदाता 34029 तथा उदवंतनगर प्रखंड में कुल मतदाता 32520 है.
तरारी प्रखंड में एक और मतदान केंद्र बढ़ा : पैक्स चुनाव को लेकर जिले में कुल 578 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें तरारी प्रखंड में पहले से 57 मतदान केंद्र थे. जो अब बढ़कर 58 मतदान केंद्र हो गये हैं. इस प्रकार से तरारी प्रखंड में एक मतदान केंद्र का इजाफा हुआ है. आरा प्रखंड में कुल 78 मतदान केंद्र होंगे.
वहीं, सहार प्रखंड में कुल 30 मतदान केंद्र होंगे. इसी प्रकार से संदेश प्रखंड में 28, कोइलवर प्रखंड में 30, बड़हरा प्रखंड में 40, जगदीशपुर प्रखंड में 44, बिहिया प्रखंड में 34, शाहपुर प्रखंड में 52, गड़हनी प्रखंड में 24, चरपोखरी प्रखंड में 30, पीरो प्रखंड में 64, अगिआंव प्रखंड में 40, उदवंतनगर प्रखंड में 56 तथा तरारी प्रखंड में 58 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
बोले जिलाधिकारी
जिले में पैक्स चुनाव को लोकसभा, विधानसभा तथा पंचायत चुनाव की तर्ज पर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसको लेकर विभिन्न गठित कोषांगों को युद्ध स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
रौशन कुशवाहा, जिलाधिकारी
