ट्रक ने बाइक सवार मां, बेटे और बेटी को रौंदा, बेटे की मौत

आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा हाइवे पर इंग्लिशपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइकचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची व महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.... जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 7:12 AM

आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा हाइवे पर इंग्लिशपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइकचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची व महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया. मृतक की पहचान जिले के उदवंतनगर निवासी रवींद्र सिंह के 20 वर्षीय बेटे बंटी के रूप में की गयी. वहीं जख्मी मृतक की बहन रिया (16) व मां अनीता देवी (50 वर्ष) बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र निवासी बंटी छपरा गया था, जो सोमवार को वापस अपने गांव बाइक से लौट रहा था. बाइक पर उसकी मां अनिता देवी व बहन रिया भी बैठी थी. इसी बीच आरा-छपरा हाइवे पर राजपुर इंग्लिशपुर के गांव के समीप सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने सीधा धक्का मार दिया, जिससे मौके पर बाइकचालक बंटी की मौत हो गयी. वहीं, बहन रिया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
इस हादसे में मां को हल्की चोट लगी. घटना के बाद पुत्र की दर्दनाक मौत देख मां व बहन अचेता अवस्था में चली गयीं. घटना के बाद आनन-फानन में दो स्थानीय युवक चेतन शर्मा, रवींद्र व टेंपोचालक टिंकू ने मानवता का परिचय देते हुए. दो जख्मी को ऑटो से लेकर कोइलवर पीएचसी पहुंचे, जिनका प्राथमिक उपचार के एक घंटे बाद होश आया.
डॉ पूजा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी रिया को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा भेजा. वहीं, पास ही खड़े ट्रक को जब्त किया.
जबकि चालक घटना के बाद मौके का फायदा उठा फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि सड़कों पर तेज रफ्तार से ट्रक दौड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस वसूली के एकसूत्री कार्यक्रम में ब्यस्त रहती है. उन्हें आम लोगों के जानमाल की क्षति से कोई मतलब नहीं है.
जाम के कारण घटना घटी : स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों लेन में ट्रकों के जाम के कारण बाइक सवार को जाने तक का रास्ता नहीं बचता है. सोमवार की हुई घटना का मुख्य कारण है बाइक सवार छपरा से लौट रहा था.
जिस लेन में छपरा से आनेवाले वाहनों का तीन लाइन बना था. वहीं, विपरीतवाले लेन में एक लाइन में ट्रक खड़े थे. जबकि उसी लेन में बालू लोड ट्रक ओवरटेक कर छपरा की ओर जा रहे थे, जिस लेन से बाइक सवार अपनी साइड से आ रहा था.
इसी बीच बालू लोड तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को चकमा दे दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे बाइकचालक की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि आरा-छपरा हाइवे पर ओवरलोड वाहनों के चलने से कई जगह सड़क धस गयी है और लीक बन गया है, जिसमें बाइक सवार व छोटे वाहन चालक फंस कर गिर जा रहे हैं.