सदर अस्पताल में किया गया पौधारोपण

आरा : विश्व पर्यावरण बचाओ संस्थान के सौजन्य से सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा द्वारा अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के आसपास पर पौधारोपण किया गया. संस्थान के अध्यक्ष दीपक कुमार अकेला ने कहा कि पौधे लगाओ और जीवन बचाओ संस्थान का उदेश्य है. पेड़-पौधों से हमारा पर्यावरण संतुलित व वातावरण स्वच्छ होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 7:09 AM

आरा : विश्व पर्यावरण बचाओ संस्थान के सौजन्य से सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा द्वारा अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के आसपास पर पौधारोपण किया गया. संस्थान के अध्यक्ष दीपक कुमार अकेला ने कहा कि पौधे लगाओ और जीवन बचाओ संस्थान का उदेश्य है. पेड़-पौधों से हमारा पर्यावरण संतुलित व वातावरण स्वच्छ होता है. आनेवाले दिनों में सदर अस्पताल को पूरी तरह हरा-भरा कर दिया जायेगा.

वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि संस्थान की यह बहुत ही अच्छी पहल है. इसकी जितनी भी सराहना की जाये, वह कम होगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छ वातावरण को लेकर पौधारोपण होना जरूरी है. इस मौके पर सचिव राजेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष बलराम कुशवाहा, सूरज कुमार, सुनील कुमार, दीपनारायण, धीरज कुमार, प्रकाश कुमार, बिरन कुमार सिंह, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे.