प्रशिक्षित कुशल युवाओं को दिया गया प्रमाणपत्र

आरा : सांस्कृतिक भवन में डॉक्टर पीसी नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रमाणपत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी राधाचरण साह, उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, एमडी मालती गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद, सचिव सत्यप्रकाश, सरिता गुप्ता, मिथिलेश कुमार, एडवोकेट रामजी कुमार, निदेशक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 7:09 AM

आरा : सांस्कृतिक भवन में डॉक्टर पीसी नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रमाणपत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी राधाचरण साह, उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, एमडी मालती गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद, सचिव सत्यप्रकाश, सरिता गुप्ता, मिथिलेश कुमार, एडवोकेट रामजी कुमार, निदेशक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

एमएलसी राधाचरण साह ने कुशल युवा केंद्र से पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें शील्ड एवं प्रमाणपत्र दिया. उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी.
बेस्ट ट्रेनर ऑफ द ईयर के रूप में मनस्वी को भी लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया. इस तरह कई छात्र-छात्राओं को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति सम्मानित शंभु नाथ मिश्रा, सौम्या, जिला कौशल प्रबंधक उत्पल कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन प्रिया राय व ओम जी तथा अध्यक्षता दिलीप कुमार गुप्ता ने की.