पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन सख्त

आरा : पर्यावरण की सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील एवं कटिबद्ध है. इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम से लेकर आधुनिक एवं वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन की तकनीक को अपनाकर स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर वातावरण के निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है.... इस रणनीति के तहत जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 6:56 AM

आरा : पर्यावरण की सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील एवं कटिबद्ध है. इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम से लेकर आधुनिक एवं वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन की तकनीक को अपनाकर स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर वातावरण के निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है.

इस रणनीति के तहत जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने नगर आयुक्त एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र निर्गत कर ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली एवं प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली के आलोक में लैंडफिल साइट के लिए भूमि का चयन कर कूड़ा-कचरा को चिह्नित लैंडफिल साइट में ही डंप कराने तथा जमा कूड़ा- कचरा के ढेर में आगजनी की रोकथाम के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि नगर निकायों के द्वारा जहां-तहां कचरा फेंक दिया जाता है और जमा कचरा के ढेर में भी आग लगा दी जाती है, जिसके कारण वातावरण दूषित होता है. इस संदर्भ में निर्देश दिया गया है कि विभागीय प्रावधान के आलोक में अविलंब लैंडफिल साइट के लिए भूमि का चयन करते हुए नगर निकायों के तहत इकट्ठा किये गये कचरा को चिह्नित जगह पर डंप करें. साथ ही निर्देश दिया है कि कचरे के ढेर में आग नहीं लगानी है.