शॉर्ट सर्किट से दो दुकानें राख

आरा : शहर के दो अलग-अलग जगहों पर दुकानों में आग लग गयी, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने वह पुलिस की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान पुलिस मौके पर काफी देर तक जुटी रही आग लगने के कारण दुकान में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 7:30 AM

आरा : शहर के दो अलग-अलग जगहों पर दुकानों में आग लग गयी, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने वह पुलिस की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान पुलिस मौके पर काफी देर तक जुटी रही आग लगने के कारण दुकान में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित केक पैलेस दुकान में दीपावली के दिन आग लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आम लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. वहीं दूसरी ओर नवादा थाना क्षेत्र के हरी जी के हाता स्थित टीवीएस के वर्क शॉप में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया.
इस घटना में टीवीएस के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. कई मशीन और बाइक जल कर राख हो गयी है. घटना की सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस और अग्निशामक मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटे रहे. दोनों जगहों पर लगभग पांच घंटे तक आग बुझाने का प्रयास चलता रहा. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लग गयी थी.