बड़हरा के बबुरा गांव में डेंगू का कहर, छह लोग हुए बीमार

आरा : बाढ़ के पानी खत्म होने के बाद मच्छरों का प्रकोप जिले में जारी है. बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में डेंगू मच्छर के काटने से लगभग आधा दर्जन लोग बीमार हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.... बीमार लोगों में बबुरा गांव निवासी प्रमोद सिंह की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 7:02 AM

आरा : बाढ़ के पानी खत्म होने के बाद मच्छरों का प्रकोप जिले में जारी है. बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में डेंगू मच्छर के काटने से लगभग आधा दर्जन लोग बीमार हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बीमार लोगों में बबुरा गांव निवासी प्रमोद सिंह की पत्नी श्रुति सिंह, छोटे लाल सिंह की पत्नी रंभा सिंह, सत्येंद्र सिंह की पुत्री रानी कुमारी, प्रमोद सिंह की पुत्री जागृति कुमारी, प्रमोद सिंह की पुत्री श्रुति कुमारी, बजरंग सिंह का पुत्र दुरूगेश कुमार शामिल हैं. सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
हालांकि इस घटना को लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. उनके इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि इन लोगों की समुचित इलाज की व्यवस्था की गयी है. वहीं, गांव में डेंगू की बीमारी फैलने से ग्रामीणों में डर का माहौल कायम हो गया है.