जिले के खेल व खिलाड़ी होंगे सम्मानित : प्रमोद

आरा : खेलों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान देते हुए ‘खेलो इंडिया’ योजना की शुरुआत की गयी है. इसके तहत सभी जिलों के खेल व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों का आत्मबल बढ़ सके. उक्त बातें कला युवा एवं संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने परिसदन में भाजपा द्वारा आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 7:00 AM

आरा : खेलों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान देते हुए ‘खेलो इंडिया’ योजना की शुरुआत की गयी है. इसके तहत सभी जिलों के खेल व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों का आत्मबल बढ़ सके. उक्त बातें कला युवा एवं संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने परिसदन में भाजपा द्वारा आयोजित मंडल चुनाव प्रभारियों की बैठक में कहीं. वंदे मातरम गीत से बैठक की शुरुआत की गयी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के आधार पर काम करनेवाली देश की सबसे बड़ी पार्टी है.

महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत से भी ज्यादा सीट पर जीत कर दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के द्वारा लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव में जीत कर आते हैं. 1980 में स्थापित भाजपा देश के कोने-कोने में पहुंची हुई है. राष्ट्रवाद और देश के प्रति निष्ठा यही हमारी प्रेरणा है.
कार्यकर्ताओं के काम करने और भ्रष्टाचार हटाकर विकास की ओर ले जानेवाला सुशासन स्थापित कर पिछड़े वर्ग के कल्याण का निरंतर प्रयास ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य है.
वहीं, प्रदेश मंत्री व जिला चुनाव सह प्रभारी संजय गुप्ता जी ने कहा कि 21 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर देशभर में एकता दौड़ के रूप में प्रत्येक साल दौड़ होती है. पांच नवंबर को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर जिला से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जितना जल्द हो सके, बूथ व शक्ति केंद्र का चुनाव कराएं, तभी सभी मंडलों का चुनाव होगा.
आरा में पहली बार आने पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, सूर्यभान सिंह ने अंग वस्त्र एवं फूल माला से स्वागत किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक आशा देवी, पूर्व विधायक भाई दिनेश, हाकिम प्रसाद, सुरेश सिंह, अंगद सिंह, स्वेता सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रह्लाद राय, मंगलाचरण तिवारी, विजय कुमार सिंह, पूनम कुशवाहा, संजय सिंह, डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, अनिल कुमार पांडेय, मिथिलेश पांडेय सहित सभी चुनाव प्रभारी शामिल थे.