बदमाशों ने बकरी व्यवसायी को गोली मारी
आरा/जगदीशपुर : धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला के समीप अज्ञात बदमाशों ने बकरी व्यवसायी पर सरेआम गोलियां चलायीं, जिससे बकरी व्यवसायी बुरी तरह से जख्मी हो गया. पीड़ित को तत्काल इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर वार्ड नंबर तीन निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद सलाहुद्दीन कुरैशी ग्रामीण […]
आरा/जगदीशपुर : धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला के समीप अज्ञात बदमाशों ने बकरी व्यवसायी पर सरेआम गोलियां चलायीं, जिससे बकरी व्यवसायी बुरी तरह से जख्मी हो गया. पीड़ित को तत्काल इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर वार्ड नंबर तीन निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद सलाहुद्दीन कुरैशी ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर बकरी खरीदने का कार्य करता है. सोमवार को भी भदवर बराढ़ी के तरफ से बकरी खरीदकर लौट रहा था, तभी बोघा टोला के समीप पीछे से आ रही बाइक सवार से साइड को लेकर विवाद हो गया. साइकिल सवार बकरी व्यापारी और अज्ञात बाइक सवार दोनों के बीच साइड लेने के क्रम में धक्का-मुक्की व गाली-गलौज भी हो गया.
तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे बकरी व्यवसायी के जांघ में गोली (छरा ) लग गयी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है. इस संबंध में घायल बकरी व्यवसायी के बयान पर दो अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
