ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत, दो जख्मी

आरा/कोइलवर : सकड्डी-नासरीगंज हाइवे पर मेला घूमकर घर लौट रहे बाइक सवारों को बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दो युवकों को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच भेज दिया गया.... मृतक की पहचान चांदी थाने के भगवतपुर रतन टोला निवासी शिवजनम साव के 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 9:06 AM

आरा/कोइलवर : सकड्डी-नासरीगंज हाइवे पर मेला घूमकर घर लौट रहे बाइक सवारों को बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दो युवकों को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच भेज दिया गया.

मृतक की पहचान चांदी थाने के भगवतपुर रतन टोला निवासी शिवजनम साव के 20 वर्षीय पुत्र मिथिलेश के रूप में की गयी है. जबकि दो अन्य भगवतपुर निवासी स्व जगजीवन चौहान के पुत्र धनंजय चौहान व नरबीरपुर निवासी श्रवण शर्मा का पुत्र गोलू शर्मा गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के अनुसार भगवतपुर निवासी मिथिलेश चांदी बाजार पर स्थित आइसक्रीम फैक्टरी में बतौर सेल्समैन काम करता था. दशहरे का मेला घूमने के बाद आधी रात के करीब वह अपने ही गांव के पुराने मित्र धनंजय व गोलू को बाइक पर बिठा अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल होकर गिर पड़े.
इसी क्रम में उक्त सड़क पर गश्त कर रही चांदी पुलिस को सड़क पर अचेतावस्था में पड़े तीनों लोगों पर नजर पड़ी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को सदर अस्पताल भिजवाया, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पीएमसीएच भेज दिया.
इधर मंगलवार की रात हुई सड़क दुर्घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने भगवतपुर के समीप सकड्डी-नासरीगंज हाइवे जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर कोइलवर इंस्पेक्टर, अंचलाधिकारी, कोइलवर पुलिस समेत चांदी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
अंचलाधिकारी द्वारा मृतक के परिवार को बीस हजार व मुखिया द्वारा तीन हजार की राशि सौंपने के बाद जाम हटवाया गया. इधर विजयादशमी के दिन हुई इस घटना को लेकर जहां मृतक के परिवार में मातम छाया रहा, तो वहीं घायलों के परिवारवालों के बीच अफरा-तफरी मची रही.