मेला घूमने जा रहे युवक को गोली मारी

बिहिया : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया-जगदीशपुर पथ पर मुंशी टोला के समीप सोमवार की शाम दशहरे का मेला घूमने जा रहे 26 वर्षीय एक युवक को गोली मार बदमाशों ने जख्मी कर दिया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी मुंशी टोला निवासी रामईश्वर महतो के पुत्र रंजीत महतो को इलाज के लिए बिहिया स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 9:05 AM

बिहिया : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया-जगदीशपुर पथ पर मुंशी टोला के समीप सोमवार की शाम दशहरे का मेला घूमने जा रहे 26 वर्षीय एक युवक को गोली मार बदमाशों ने जख्मी कर दिया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी मुंशी टोला निवासी रामईश्वर महतो के पुत्र रंजीत महतो को इलाज के लिए बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार फिलहाल जख्मी युवक का पटना में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर बिहिया-जगदीशपुर पथ पर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही.
जानकारी के अनुसार उक्त युवक दशहरा मेला घुमने जा रहा था, इसी दौरान गोली चला दी गयी, जो कि युवक की बांह में लग गयी. जगदीशपुर थानाध्यक्ष रामस्वरूप राम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया कि जख्मी युवक का फर्द बयान अभी प्राप्त नहीं हुआ है. फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.