भोजपुर :विधायक की अग्रिम जमानत पर हुई सुनवाई

आरा (भोजपुर) : सेक्स रैकेट के मामले में संदेश के राजद विधायक अरुण यादव के वकील ने गुरुवार को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था. इस पर शुक्रवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह के कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने केस की अपडेट डायरी मांगी है. नगर थाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 9:08 AM
आरा (भोजपुर) : सेक्स रैकेट के मामले में संदेश के राजद विधायक अरुण यादव के वकील ने गुरुवार को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था. इस पर शुक्रवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह के कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने केस की अपडेट डायरी मांगी है.
नगर थाने की पुलिस को केस डायरी जमा करने का आदेश दिया गया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट में लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे ने कहा कि इसमें अपडेट केस डायरी की जरूरत होगी. कोर्ट ने नगर थाने से केस डायरी मांगने का आदेश दिया. अगली सुनवाई के लिए दशहरे की छुट्टी के बाद तिथि निर्धारित करने का आदेश दिया गया.
गौरतलब है कि विधायक अरुण यादव के आवेदन को जिला जज ने पाॅक्सो कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है. बता दें कि चर्चित सेक्स रैकेट के मामले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने को लेकर विधायक अरुण यादव का नाम सामने आया है. पीड़िता ने सोशल मीडिया पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठायी थी, जिसके बाद महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस मामले की प्राथमिकी दर्ज थी.