विधायक अरुण की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज

आरा (भोजपुर) : चर्चित सेक्स रैकेट के मामले में विधायक अरुण यादव ने अग्रिम जमानत को लेकर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश के यहां अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन दिया है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. इसको लेकर अरुण यादव के अधिवक्ता ने सिविल कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया है.... जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 9:24 AM

आरा (भोजपुर) : चर्चित सेक्स रैकेट के मामले में विधायक अरुण यादव ने अग्रिम जमानत को लेकर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश के यहां अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन दिया है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. इसको लेकर अरुण यादव के अधिवक्ता ने सिविल कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया है.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आवेदन को एडीजे वन सह पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है. चूंकि संबंधित मामले में पॉक्सो कोर्ट में ही सुनवाई करने का प्रावधान है.
ऐसे में शुक्रवार को सुनवाई की जायेगी. बता दें कि अरुण यादव के खिलाफ एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायक अरुण यादव का नाम आने के बाद उस समय से ही वह फरार चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की गयी है.