करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

आरा/पीरो : भोजपुर जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईमादपुर गांव में सोमवार को 11 हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से पप्पू शर्मा नामक एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक पप्पू शर्मा रोहतास जिले के कच्छवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव का निवासी है.... जानकारी के अनुसार पप्पू शर्मा दुर्गा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:28 AM

आरा/पीरो : भोजपुर जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईमादपुर गांव में सोमवार को 11 हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से पप्पू शर्मा नामक एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक पप्पू शर्मा रोहतास जिले के कच्छवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव का निवासी है.

जानकारी के अनुसार पप्पू शर्मा दुर्गा पूजा पंडाल में सजावट करने के लिए ईमादपुर आया हुआ था. सोमवार को वह एक घर की छत पर सजावट का काम कर रहा था तभी पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों द्वारा पप्पू शर्मा को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की सूचना मिलने के बाद दनवार पंचायत के पंचायत सचिव पिंटू राय के साथ गांव के दर्जनों लोग ईमादपुर पहुंचे और मृतक की दयनीय पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए प्रशासन और पूजा समिति से मृतक के परिजनों को समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू शर्मा के पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है. तीन भाइयों में सबसे बड़ा पप्पू शर्मा ही अपनी कमाई से अपने परिवार का भरण- पोषण करता था. पप्पू शर्मा की मौत की खबर से इब्राहिमपुर स्थित उसके घर में कोहराम मच गया है. पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है. परिवार के सामने अब आर्थिक संकट मंडराने लगा है. मौत के बाद पूरे घर में मातम पसर गया है.