हृदयगति रुकने से एएसआइ की मौत, मचा कोहराम

आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में पदस्थापित एक एएसआइ की मौत हृदयगति रुकने से हो गयी. मृतक एएसआइ की पहचान उपेंद्र दूबे के रूप में की गयी. जो लगभग एक वर्ष से जगदीशपुर थाने मे पदस्थापित थे. 50 वर्षीय एएसआइ उपेंद्र दुबे मूल रूप से गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:27 AM

आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में पदस्थापित एक एएसआइ की मौत हृदयगति रुकने से हो गयी. मृतक एएसआइ की पहचान उपेंद्र दूबे के रूप में की गयी. जो लगभग एक वर्ष से जगदीशपुर थाने मे पदस्थापित थे. 50 वर्षीय एएसआइ उपेंद्र दुबे मूल रूप से गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी स्व मथुरा दुबे के पुत्र बताये जाते हैं. वे सितंबर, 2018 से जगदीशपुर थाने में कार्यरत थे.

तबीयत खराब रहने के बावजूद वे अपने विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अपना कार्य बखूबी निभाते रहे. जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में उपेंद्र दुबे की तबीयत कुछ ज्यादा खराब रहने के कारण पुलिस लाइन में अपना पदस्थापना कराना चाहते थे. इस संबंध में वे वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मौखिक रूप से गुहार भी लगा चुके थे. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह ही वो जगदीशपुर के एक निजी अस्पताल से अपना अल्ट्रासाउंड कराकर अपने सरकारी आवास लौटे थे.
लौटने के बाद जगदीशपुर थाना परिसर स्थित उनके सरकारी आवास में अचानक वो अपने बेड से नीचे गिर अचेत हो गये. आनन-फानन में उनकी पत्नी और बेटी तथा जगदीशपुर थाने के पुलिसकर्मी उन्हें लेकर जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिवंगत एएसआइ को एक बेटा और बेटी है. घटना के वक्त उनकी पत्नी और बेटी भी साथ थी.
दोनों का इस घटना के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में दुख व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन मौके पर पहुंच गये और छानबीन करने लगे. एएसआइ के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. उसके बाद उनके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.