तालाब में गिरकर चार वर्षीया बच्ची की मौत
जगदीशपुर : तालाब में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर एक निवासी पंकज पासवान की चार वर्षीया बच्ची सरस्वती कुमारी कुछ छोटे बच्चों के साथ तालाब के किनारे घाट पर खेल रही थी. तभी अचानक यह घटना घट गयी. बताया जाता है कि बच्ची तालाब के किनारे […]
जगदीशपुर : तालाब में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर एक निवासी पंकज पासवान की चार वर्षीया बच्ची सरस्वती कुमारी कुछ छोटे बच्चों के साथ तालाब के किनारे घाट पर खेल रही थी. तभी अचानक यह घटना घट गयी. बताया जाता है कि बच्ची तालाब के किनारे पर खेल रही थी.
इसी बीच उसका अचानक पैर फिसलने के कारण तालाब में जा गिरी. आसपास की बच्चियों की चीख-चिल्लाहट को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ज्यादा गहरे पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सोन नद में डूबने से मछुआरे की मौत
कोइलवर. स्थानीय थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव के सामने सोन नद से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा निवासी वीरेंद्र चौधरी के रूप में की गयी. मंगलवार को वीरेंद्र मछली मारने सोन नदी गया था, लेकिन रात नहीं लौटा.
बुधवार की सुबह धनडीहा गांव के समीप सोन नदी में एक शव बहता हुआ देखा गया. ग्रामीण शव को किनारे लाये, जिसके बाद कोइलवर थाने को सूचित किया. पुलिस स्थानीय लोगों से शव की पहचान करायी, जिसके बाद एक ग्रामीण ने मृतक की पहचान की. परिजनों को इसकी सूचना जैसे मिली दौड़े दौड़े नदी किनारे पहुंचे.
