राशन कार्ड लाभुकों की आधार सीडिंग 15 तक करें
आरा : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में शाहाबाद क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कृषि भवन सभागार में बुधवार को हुई. बैठक में सचिव ने सभी अधिकारियों को पूरी जवाबदेही और निष्ठा से उपभोक्ताओं को ससमय अनाज का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.... […]
आरा : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में शाहाबाद क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कृषि भवन सभागार में बुधवार को हुई. बैठक में सचिव ने सभी अधिकारियों को पूरी जवाबदेही और निष्ठा से उपभोक्ताओं को ससमय अनाज का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लाभुकों का आधार सीडिंग 15 अक्तूबर तक पूरा करें. जिन लाभुकों का आधार नंबर नहीं है, वे प्रखंड मुख्यालय में संचालित केंद्रों पर अपना आधार कार्ड बनवा लें. विदित हो कि राशन कार्ड के लाभुकों का आधार सीडिंग सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के आलोक में जारी की गयी है.
उन्होंने राशन कार्ड के अयोग्य लाभुकों का नाम हटाने तथा योग्य लाभुकों का नाम जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने अंत्योदय परिवारों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया. सचिव ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को प्रत्येक माह के 15 तारीख तक अनाज का उठाव कर लेने तथा उस माह के 30 तारीख तक डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से अनाज का वितरण जन वितरण प्रणाली के दुकानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव चंद्रशेखर, भरत दुबे, राज्य खाद्य निगम के महाप्रबंधक विनोदानंद झा, डीएम रौशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, डेहरी के अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योति नाथ शहादेव सहित भोजपुर, बक्सर, सासाराम तथा भभुआ के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
