सेक्स रैकेट मामला : कुर्की-जब्ती के समय पुलिस व विधायक समर्थकों में भिड़ंत

आरा : चर्चित सेक्स रैकेट मामले में विधायक अरुण यादव के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई तो की गयी लेकिन इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह के सवाल पुलिस प्रशासन पर उठने लगे हैं. लगभग दो घंटे तक प्रशासन और अरुण यादव के समर्थकों के बीच नोकझोंक होती रही. लोगों का कहना था कि अगिआंव स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 9:38 AM
आरा : चर्चित सेक्स रैकेट मामले में विधायक अरुण यादव के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई तो की गयी लेकिन इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह के सवाल पुलिस प्रशासन पर उठने लगे हैं. लगभग दो घंटे तक प्रशासन और अरुण यादव के समर्थकों के बीच नोकझोंक होती रही. लोगों का कहना था कि अगिआंव स्थित मकान पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्त प्रदत्त है. इस पर दो करोड़ रुपये का लोन बाकी है. साथ ही उन लोगों द्वारा बताया गया कि अगिआंव स्थित मकान में विधायक पशुओं का व्यापार भी करते हैं.
पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
परिजनों ने पुलिस को बताया कि पशुओं को विधायक द्वारा बेच दिया गया है. लगभग दो घंटे तक पुलिस और समर्थकों के बीच वार्ता होती रही. उसके बाद पुलिस ने अरुण यादव के पैतृक गांव लासाढ़ी स्थित मकान पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कोर्ट से इश्तेहार जारी होने के बाद पुलिस द्वारा विधायक अरुण यादव के अगिआंव स्थित मकान तथा लासाढ़ी स्थित घर पर इश्तेहार का तामीला किया गया था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लसाढ़ी स्थित घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की.
विधायक के घर का दरवाजा और खिड़की उखाड़ ले गयी पुलिस
भोजपुर पुलिस द्वारा जिस मकान पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की उस पर पूर्व में भी दो बार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यह मकान विधायक के नाम पर है. इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी. इस दौरान पुलिस ने खिड़की, दरवाजा, चौखट सहित कई सामान को जब्त कर पुलिस ले गयी. इसको लेकर दिन भर विधायक के गांव पर गहमागहमी बनी रही.