पूर्व सैनिक के खाते से साढ़े तीन लाख की निकासी

सरैंया : साइबर क्राइम के तहत एक पूर्व सैनिक के पेंशन खाते से तीन लाख 60 हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित द्वारा कृष्णगढ़ थाने में ट्रांसफर हुए खाता नंबर के धारक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.... पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 6:40 AM

सरैंया : साइबर क्राइम के तहत एक पूर्व सैनिक के पेंशन खाते से तीन लाख 60 हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित द्वारा कृष्णगढ़ थाने में ट्रांसफर हुए खाता नंबर के धारक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुट गयी है. बता दें कि बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी परमानंद राय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोल कर अपने पेंशन का पैसा निकासी करते थे.
15 सितंबर को वे आरा की एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले, तो उनके खाते में कुल जमा राशि से तीन लाख 60 हजार रुपये कम का रसीद प्राप्त हुआ, जिसे देख पीड़ित आनन-फानन में बैंक पहुंच इसकी शिकायत बैंक की कर्मचारियों एवं अधिकारियों से की, जिसके बाद बैंक के मैनेजर ने उनके खाता का पूरा स्टेटमेंट निकाल कर बताया कि 11 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक आपके खाते से इन सभी रुपयों की निकासी की गयी है.
उसमें दो लाख 40 हजार रुपये किसी दूसरे-दूसरे खाते पर ट्रांसफर किया गया है. बाकी रुपये अलग-अलग जगहों से एटीएम के माध्यम से निकासी की गयी है. इतनी बड़ी रकम की फर्जी तरीके से निकासी को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.