बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली

आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों की सहायता से लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये गये. जहां युवक का इलाज चल रहा है. जख्मी युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 6:49 AM

आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों की सहायता से लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये गये. जहां युवक का इलाज चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के हनुमान टोला निवासी गोलू कुमार के रूप में की गयी.

बताया जा रहा है कि गोलू चोकर लेने के लिए धरहरा आया हुआ था. चोकर लेकर वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. जख्मी के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस अभियुक्तों की धर- पकड़ को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित घर छोड़कर फरार है. घटना का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है. जख्मी द्वारा दिये गये बयान के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. हालांकि घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.