मामूली विवाद में युवक को पीटा, जख्मी

आरा: नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मुहल्ले में दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर एख युवक की लाठी-डंडों जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी सुदामा प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र चंदन कृष्ण है. एक युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 3:48 AM

आरा: नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मुहल्ले में दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर एख युवक की लाठी-डंडों जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी सुदामा प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र चंदन कृष्ण है. एक युवक नशे में धुत होकर दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर रहा था. इसको ले चंदन कृष्ण उसे समझाने गया, तभी उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी.

विद्युत करेंट से युवक की हालत बिगडी : आरा. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में विद्युत करेंट से युवक की हालत गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव निवासी राजा बताया जाता है. वह पेशे से मजदूर है. बताया जाता है कि वह पिपरहिया गांव में निर्माण का कार्य चल रहा था. जहां वह मजदूरी का काम कर रहा था. इसी बीच उसे विद्युत करेंट लग गया.