गोप के पुत्र ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र
आरा/चरपोखरी : मुलाकात के दौरान स्व रघुपति गोप की अंतिम इच्छा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया और उन्हें एक लिखित आवेदन देकर चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय में गोप जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, पीरो स्थित कृषि फार्म में स्व गोप के नाम पर कृषि महाविद्यालय की स्थापना करने, नगरांव में सरकारी बालिका प्लस टू […]
आरा/चरपोखरी : मुलाकात के दौरान स्व रघुपति गोप की अंतिम इच्छा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया और उन्हें एक लिखित आवेदन देकर चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय में गोप जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, पीरो स्थित कृषि फार्म में स्व गोप के नाम पर कृषि महाविद्यालय की स्थापना करने, नगरांव में सरकारी बालिका प्लस टू विद्यालय खोलने, चरपोखरी प्रखंड के बाबूबांध में लिफ्ट एरिगेशन की व्यवस्था कर उसमें कुरमुरी राजवाहा में मिलाने, मलार नदी को बरनी के समीप नहर से जोड़ने आदि की मांग उनके पुत्र के माध्यम से एक ज्ञापन सौंप कर की गयी. स्व गोप के पुत्र बृजबहादुर ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिताजी हमेशा किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते थे.
उनकी इच्छा थी कि किसानों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये और उनकी कृषि उपज का समुचित मूल्य मिले इसकी व्यवस्था हो, ताकि किसानों को घाटा न सहना पड़े. ऐसे में बिहार सरकार की किसी एक कृषि संबंधी योजना का नाम गोप जी के नाम पर कर दे. मुख्यमंत्री ने स्व गोप के परिजनों से मुलाकात के दौरान उनकी बातें ध्यान से सुनीं और आश्वासन दिया कि गोप जी की अंतिम इच्छा पूरी की जायेगी.
खैरा बाजार पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : सहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नगरांव से खैरा होते पटना जाने के क्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा खैरा बाजार पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसमें युवा जदयू के प्रदेश सचिव चांद रिजवी, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू प्रसाद, जदयू नेता अशोक राम, काशीनाथ शाह, महेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.
