मेंटेनेंस को लेकर आज बाधित रहेगी बिजली

आरा : 11 केवी आरा शहरी फीडर नं एक, 11 केवी आरा शहरी फीडर नं चार एवं 11 केवी बड़हरा फीडर नं चार में मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. इसे लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रसन्नजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.... इस कारण निर्बाध गति से बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 6:06 AM

आरा : 11 केवी आरा शहरी फीडर नं एक, 11 केवी आरा शहरी फीडर नं चार एवं 11 केवी बड़हरा फीडर नं चार में मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. इसे लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रसन्नजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

इस कारण निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करना जरूरी है. निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति के लिए फीडरों का मरम्मत करना आवश्यक है. इसे लेकर चार सितंबर दिन बुधवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पावरगंज, गोढ़ना रोड आरा से निकलनेवाले 11 केवी, आरा शहरी फीडर नं 1 एवं विद्युत शक्ति उपकेंद्र जापानी फार्म से निकलनेवाले 11 केवी आरा शहरी फीडर नं 4 से सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र, बड़हरा से निकलनेवाले 11 केवी बड़हरा फीडर नं 4 से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.