सांवला दूल्हा का फोटो देख युवती ने खाया जहर और फिर…

आरा:बिहारमें आरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेया गांव में एक युवती दुल्हे का काला फोटो देख कर बिदक गयी और उसने विषपान कर लिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ... बताया जा रहा है कि बुधवार को युवती की शादी उसके परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 10:54 PM

आरा:बिहारमें आरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेया गांव में एक युवती दुल्हे का काला फोटो देख कर बिदक गयी और उसने विषपान कर लिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि बुधवार को युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं ठीक की थी. बुधवार को छेका का रस्म भी पूरा कर दिया गया. शाम को लौटने के क्रम में घर के किसी लड़के ने लड़की को फोटो दिखा दिया. इसके बाद लड़की कालारंगका लड़का देख बिदक गयी और उसने विषपान कर लिया. फिलहाल लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें… दूल्हे को देख दुल्हन के परिजन इस बात को लेकर करने लगे हंगामा, रात भर होती रही पंचायत और फिर…