दलितों पर बर्बर हमले व लूटपाट की घटना के खिलाफ प्रतिवाद मार्च

हैबसपुर जनसंहार के आरोपितों की रिहाई और राघोपुर दियारा कांड ने नीतीश के चेहरे को किया उजागर : माले... आरा : बाथे-बथानी-मियांपुर-नगरी आदि जनसंहारों की ही तर्ज पर पटना जिले के बहुचर्चित हैबसपुर जनसंहार के सभी 28 आरोपितों को एससी-एसटी कोर्ट द्वारा बरी करने और वैशाली जिले के राघोपुर दियारा में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 5:54 AM

हैबसपुर जनसंहार के आरोपितों की रिहाई और राघोपुर दियारा कांड ने नीतीश के चेहरे को किया उजागर : माले

आरा : बाथे-बथानी-मियांपुर-नगरी आदि जनसंहारों की ही तर्ज पर पटना जिले के बहुचर्चित हैबसपुर जनसंहार के सभी 28 आरोपितों को एससी-एसटी कोर्ट द्वारा बरी करने और वैशाली जिले के राघोपुर दियारा में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में दबंगों द्वारा दलितों पर बर्बर हमले-आगजनी व लूटपाट की घटना के खिलाफ भाकपा-माले ने आज राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत आरा में मार्च निकाला नीतीश का पुतला दहन किया. भाकपा माले कार्यालय से एक मार्च निकाला कर शहर के विभिन्न रास्ते होते हुए स्टेशन परिसर पहुंचा. मार्च और सभा मे भाकपा माले नगर कमेटी सचिव दिलराज प्रीतम, आईसा राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन, आईसा जिला सचिव सबीर, आईसा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रंजन कुमार भाकपा माले नेता सत्यदेव कुमार, रजिंद्र यादव, हरिनाथ राम, सुरेश पासवान, अमित कुमार बंटी, प्रमोद रजक, शशि त्रिपाठी, के अलावे कई नेता मौजूद थे.