असामाजिक तत्वों ने लगायी गुमटी में आग

आरा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार स्थित एक गुमटी में असामाजिक तत्वों ने बीती रात आग लगा दी, जिससे दुकान में रखे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस घटना के बाद दुकानदार कृष्णा राम द्वारा स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराया गया. विदित हो कि दो दिन पूर्व भी असामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 10:47 PM

आरा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार स्थित एक गुमटी में असामाजिक तत्वों ने बीती रात आग लगा दी, जिससे दुकान में रखे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस घटना के बाद दुकानदार कृष्णा राम द्वारा स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराया गया. विदित हो कि दो दिन पूर्व भी असामाजिक तत्वों द्वारा नारायणपुर स्थित एक किराना व्यवसायी के दुकान में केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी थी, जिससे दुकान में रखे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसके बाद व्यवसायियों ने मुआवजे तथा असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को ले आरा – सहार मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया. दो दिनों के अंदर हुई अगलगी की इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है. वहीं पुलिस गरफ्तारी को ले छापेमारी कर रही है.