Bhagalpur News: डिप्टी सीएम से मिले जिला परिषद सदस्य

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से खरीक के जिला पार्षद गौरव राय ने मुलाकात कर भागलपुर से मुंगेर तक गंगा किनारे मरीन ड्राइव के निर्माण की स्वीकृति के लिए बधाई दी.

By SANJIV KUMAR | July 17, 2025 1:52 AM

भगलपुर.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से खरीक के जिला पार्षद गौरव राय ने मुलाकात कर भागलपुर से मुंगेर तक गंगा किनारे मरीन ड्राइव के निर्माण की स्वीकृति के लिए बधाई दी. साथ ही खगड़िया से पूर्णिया फोरलेन के निर्माण की स्वीकृति के लिए भी बधाई दी. जिप सदस्य गौरव राय ने कहा कि भागलपुर जिलेवासी के लिए यह सौगात विकास का नया द्वार खोलेगा. गौरव राय ने कहा कि उप मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की. साथ ही कोसी नदी के किनारे भी गंगा के तर्ज पर रीवर फ्रंट का निर्माण हो इसकी मांग किये. जिला पार्षद गौरव राय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने सभी बातों को सुना और सकारात्मक पहल करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है