Bhagalpur News. सन्हौला में बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पेड़ से लटका मिला युवक का शव.
सन्हौला थाना क्षेत्र के महियामा गांव के बाहर आम के बगीचा में बीस वर्षीय गौरव कुमार, पिता उमेश यादव गांव रसलपुर का शव आम के पेड़ पर लटका मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है. चर्चा है कि युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों मोबाइल पर बात भी करता था. कुछ लोग आत्महत्या तो कुछ हत्या का मामला बता रहे हैं.
पता चला है कि प्रेम प्रसंग लड़की के परिजनों को मान्य नहीं था. उन्होंने लड़की से मोबाइल छीनकर दोनों के बीच बातचीत को बंद करवा दिया था. युवक दिल्ली में कंटेनर गाड़ी चलता था, जब भी वह गाड़ी लेकर इधर आता था तो घर आ जाता था. बताया गया कि युवक पिछले कुछ दिनों से गांव में था. लड़की से कई दिनों से बात नहीं से डिप्रेशन में था. बीती रात्रि अपने दोस्तों के साथ झारखंड स्थित नरोत्तम पुर मेला देखने निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. गुरुवार की सुबह बगीचे में प्लास्टिक की मोटी रस्सी लटका शव मिला. सन्हौला थानाध्यक्ष रुपेश कुमार घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की. घंटों चली जांच में खोजी कुत्ता का सहारा भी लिया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस को सुसाइड नोट व कई साक्ष्य मिले हैं.
पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पुलिस उसके साथ मेला देखने ाजाने वाले चार दोस्तों को भी थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है. सन्हौला थानध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया की फोरेंसिक जांच टीम साक्ष्य को जांच के लिए ले गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पायेगा, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
